बीसलपुर:बेनीपुर गन्ना क्रय केंद्र पर किसान 19 दिनों से धरना क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। किसान अपना गन्ना बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल को नहीं देना चाहते हैं। क्योंकि किसान सहकारी चीनी मिल आए दिन बंद रहती है और किसानों को दूसरी फसल बोने के लिए अपना खेत खाली करना पड़ता है। किसान अपना गन्ना औने पौने दामों में प्राइवेट तुलवा कर दूसरी फसल बोते हैं और किसानों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है।बेनीपुर क्रय केंद्र पर 19 दिनों से धरना व क्रमिक अनशन चल रहा है।
किसान अपनी समस्या के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं फिर भी उनकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी नहीं है। किसान बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल से सेंटर हटाकर डालमिया शुगर मिल निगोही से संबंध कराना चाहते हैं ताकि उनका गन्ना समय से सप्लाई हो सके और दूसरी फसल खेतों में बो सकें जिससे किसान अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। क्रमिक अनशन व धरना देने वालों में हरस्वरुप वर्मा, प्रमोद कुमार, छेदालाल गंगवार व सहयोग में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रताप गंगवार, सुमित गंगवार, प्रेमप्रकाश गंगावार, ओमप्रकाश, जसकरन, भागीरथ, रमेशचंद्र, सत्यपाल, प्रमोद कुमार, रामासरे, देवेंद्र कुमार, छदम्मी लाल, अजय कुमार, सर्वेश कुमार, विपिन कुमार सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
Comments are closed.