खनन माफियाओं के रेत से लदे तीन ट्रक जप्त
नवागत एसडीओपी के नेतृत्व में जियावन पुलिस द्वारा अवैध खनन माफियों के विरुध्द की गई ताबडतोड कार्यवाही
राष्ट्रीय जजमेंट
सिंगरौली/देवसर अवैध कारोबारियों व खनन माफियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं नवागत एस.डी.ओ.पी. देवसर वीरेंद्र धारवे के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा अधीनस्थ पुलिस स्टाफ के साथ विगत 24 घंटे के अंदर अवैध खनन माफियों के विरुद्ध रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम रेही महान नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे फार्म टेक ट्रेक्टर वाहन क्र. एम.पी.66 ए 4035 , पावर टेक ट्रैक्टर,एवं एक बिना नम्बर का आयसर ट्रैक्टर जब्त किया गया, तीनों ट्रेक्टरों के चालक मौके से फरार हो गये। उक्त वाहनों में लोड रेत अवैध तरीके से चोरी उत्खनन किये जाने पर धारा 379 ताहि. , 4/21 खनिज एक्ट के तहत दण्डनीय होने से रेत लोड वाहनों को जब्त कर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जियावन पुलिस द्वारा बीते कुछ दिनों में अवैध कारोबारियों /माफियों/नशा के विरुद्ध कई कार्यवाही की गई है। नवागत एसडीओपी देवसर वीरेंद्र धारवे के नेतृत्व में जियावन नगर निरीक्षक के ताबड़तोड़ कार्यवाही से रेत/माफियो/नशा के अवैध कारोबारियो के बीच हडकंप मचा गया है।इस कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी , उनि भिपेंद्र पाठक,सउनि संतोष साकेत , प्र.आर. 347 आशीष द्विवेदी ,प्र.आर.317 राजबहोर रावत, अनिल वर्मा ,आर खुम सिंह, आर प्रवीण ,आर. 490 सुरेश द्विवेदी,आर .गौतम कुमार का विशेस योगदान रहा
संवाददाता अनिरुद्ध
Comments are closed.