कोरोना के चलते अलर्ट जारी बिना मास्क नहीं होंगे वैष्णोदेवी के दर्शन

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

जम्मू: देश में बढ़ते कारोना के मामलों और नववर्ष पर माता वैष्णो देवी में भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अलर्ट हो गया है। इसके मद्देनजर सभी भक्तों को दर्शन के दौरान एसओपी का पालन करना होगा। बिना मास्क पहने किसी भी श्रद्धालु को दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी।अटका आरती में भी सभी हितधारकों को मास्क पहनकर बैठना होगा। इसके साथ ही आरएफआईडी कार्ड न होने पर भी यात्रियों को वापस लौटा दिया जाएगा।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों ने बैठक कर रणनीति बनाई।

इस बार यात्रियों के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। प्रभावी भीड़ प्रबंध, भवन में निकासी मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरों से कटड़ा से भवन तक पूरे मार्ग में निगरानी की जाएगी।सीईओ ने सुनिश्चित किया कि बिना आरएफआईडी कार्ड के किसी भी यात्री को दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमार शर्मा ने सभी हितधारकों के साथ समन्वय बनाकर बेहतर भीड़ नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए।बैठक में सीआरपीएफ के डीआईजी मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सिंह, कटड़ा के एसपी अमित भसीन भी मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More