चारा लेने गई महिला पर भालू ने कर दिया हमला चेहरा व सर बुरी तरह नोच खाने से महिला की मौत
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश :मंडी जिले के पधर उपमंडल की झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव में भालू ने महिला को नोचकर मार डाला। महिला मवेशियों के लिए चारा लाने जंगल गई हुई थी।वारदात का पता चलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मिली जानकारी के अनुसार (जिल्हण) झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव की छिकड़ी देवी (60) पत्नी जसवंत सिंह बीते शुक्रवार देर शाम को गांव के साथ लगते जंगल मे मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी। जहां घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।
Comments are closed.