भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से सत्ताधारी दल में बौखलाहट

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

देवरिया:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य जिला मनरेगा निगरानी समिति के चेयरमैन नागेंद्र शुक्ल ने सोनूघाट में कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक कर दिल्ली में 1जनवरी को राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चलकर देश के गरीब,मजदूर ,किसान, नौजवान की समस्याओ से अवगत हो भारत को फिर एक सूत्र में जोड़ने का काम किया है! श्री शुक्ल ने कहा की एक जनवरी को देवरिया से हजारों की संख्या में कांग्रेसी नेताओं व खिलाड़ियों, व अन्य संस्थाओ के लोग दिल्ली पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी के कदम से कदम मिलाकर भारत जोड़ो यात्रा को मजबूत कर देश को पुनः जोड़ने का काम करेंगे!श्री शुक्ल ने कहा की भारत जोड़ो की सफलता से सत्ताधारी दल इतना बोखला गई है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गाँधी को करोना संबंधी प्रोटोकाल के पालन के लिए पत्र लिख दिया!

स्वाथ्य मंत्री को ध्यान रखना चाहिए कि भाजपा नेता चुनाव प्रचार व रैलियों में किसी प्रकार की प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे है! महगाई, बेरोजगारी, और नफ़रत जैसे विषयो पर लोगों ने अपनी बात राहुल गाँधी तक पहुंचाई है!देश के मूल मुद्दों से दूर भाजपा राहुल गाँधी के साथ जुड़ रहे विशाल जन -समर्थन से इतनी घबरा गई है कि हर प्रकार से इस यात्रा को छति व असफल करने का कुठरचित प्रयास भाजपा सरकार कर रही है लेकिन व कभी सफल नहीं होगा!यह भारत जोड़ो यात्रा की सफलता आगामी लोक सभा चुनाव में मिल का पथर साबित होगा!इस दौरान, सुबास राय, जनार्दन कुशवाहा, जवाहर लाल चौहान, बिजय शंकर मिश्रा, जवाहर बरनवाल, पूर्व एन एस यू आई जिलाध्यक्ष आशीष शुक्ल, अभिनव, अशोक कुशवाहा, हीरा नंद राय गेनालाल कोनोजिया आदि लोग शामिल रहे!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More