कन्नौज:गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह, के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप त्रिपाठी, चौकी प्रभारी मनोज पांडे, एस आई श्री राम पटेल, एसआई ओमपाल पुंडीर, एसआई कमलेश कुमार, एवं हेड कांस्टेबल अभय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल ओपी चौधरी, समर वर्मा, गजेंद्र यादव, संदीप चौधरी, अमित कुमार, अभनीष मिश्रा, सुधीर चौहान, महिला कांस्टेबल विजय सिंह, रोशनी बालियान, सोनम, कामिनी, जयललिता, सीमा, मनीषा मनीषा, आदि पर पुलिस बल उपस्थित रहा, एवं नगर में भ्रमण कर संदिग्ध लोगों की जामा तलाशी ली पूछताछ की गई। वही नगर मैं संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेकर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जीटी रोड चकोर रोड तिर्वा रोड एवं रेलवे रोड में भ्रमण कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया एवं जनता से सहयोग की अपील की।
Comments are closed.