आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकमाधवपुर में रविवार रात एक बजे पति ने कुदाल की बेंत से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। गांव निवासी उषा देवी (35) का पति चंद्रदेव राजभर मुंबई में फर्नीचर का काम करता है।रविवार रात वह कई माह बाद मुंबई से वापस आया। उस समय पत्नी ऊषा सो रही थी। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद पत्नी ने दरवाजा खोला। देरी से दरवाजा खुलने के कारण पति नाराज हो गया।
उसने कुदाल की बेंत से पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। वो चीखती-चिल्लाती रही लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ। तब तक पिटता रहा जब तक कि महिला की सांस नहीं उखड़ गई।चीखपुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो नजारा देख सन्न रह गए। सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उषा दो पुत्र और तीन पुत्री की मां थी। पुलिस के मुताबिक, वारदात का स्पष्ट कारण अभी नहीं है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.