लखनऊ:निगोहां थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में नशेड़ी पोते पे रुपयों की मांग पूरी न करने पर दादी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।आरोपी बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मौके से भाग निकला। करनपुर गांव के रहने वाले सुरेश कुमार अपनी मां शीतला देवी (68) के साथ गांव के बाहर सड़क किनारे मकान में रहते थे। सुरेश का बेटा अनीस रावत नशे का आदी था। जो आए दिन अपने माता-पिता व दादी से झगड़ा करता रहता था।रविवार देर शाम अनीस शराब के नशे में घर आया और अपनी दादी से रुपयों की मांग करने लगा।
रुपये न देने पर वह गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर पिता और दादी से मारपीट शुरू कर दी और इस बीच घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर दादी के सिर पर कई वार कर दिए। बचाने दौड़े पिता को भी पिता पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायलावस्था में पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सीएससी मोहनलालगंज भेजा जहां से दादी को ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अनीस पहले भी शराब तस्करी व बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है।
Comments are closed.