ब्राह्मण समाज ने अटल व मदन मोहन का जन्मदिन मनाया

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

शाहजहांपुर: ब्राह्मण समाज ने परशुराम धाम पर ब्राह्मण समाज ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। रविवार को परशुराम धाम पर ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विजय पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस दौरान डॉक्टर विजय पाठक ने कहा कि पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे।

वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस महामानव ने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की जिसमें हर वर्ग जाति के लोग शिक्षा ग्रहण कर देश का सिर ऊंचा कर रहे है।वही प्रदेश महामंत्री हरिशरण वाजपेयी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति में जो सम्मान मिला था वह आज तक किसी को नही मिला है। उन्होंने सदैव ही निष्पक्ष राजनीति की थी।

जिससे विपक्षी पार्टियां भी उनका आदर सम्मान करती थी। इस दौरान डॉक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा, अवधेश दीक्षित ने भी दोनों महान हस्तियों के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस दौरान कवि आयुश शर्मा ने ओजस्वी कविता कहकर ओतप्रोत किया। इस दौरान आलोक मिश्रा, बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट सुधीर कुमार पांडेय, निर्विकल्प द्विवेदी, डॉ. विजय पाठक, हरिशरण बाजपेई, वरुण शुक्ला, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, गीता त्रिवेदी, नितेश मिश्रा, उज्ज्वल मिश्रा, राहुल मिश्रा, पंकज त्रिवेदी, अतुल मिश्रा, सुनील सैनी, आदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More