महोबा:दर्शल मामला बुंदेलखंड की चरखारी ब्लॉक के ग्राम जतौरा से सामने आया है ग्राम जतौरा में जिला पंचायत औऱ ठेकेदारों की मिलीभगत से नाले का निर्माण डस्ट लगाकर किया जा रहा है इसी मामले की जानकारी चरखारी SDM को दी गई तो उन्होंने पत्रकार से ही निर्माण कार्य का शिकायती पत्र मांग लिया ऐसे कई मामलों में चरखारी SDM की लापरवाही सामने आई है और SDM के द्वारा आज तक कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है इसी लिए ठेकेदारों समेत सरकारी कर्मचारियों के भ्रस्टाचार करने में हौसले बुलंद है|
बुंदेलखंड में भ्रस्टाचारियो ने शानदार तरीका अपनाया है जिले में कोई भी निर्माण कार्य हो अंधाधुंध भ्रष्टाचार करो अगर पकड़े गए तो रिकवरी दिखा दी जाएगी लेकिन भ्रष्टाचार करने वालो पर कानूनी कार्यवाही से दूर रखा जाएगा क्योंकि सभी निर्माण कार्य मिलबाटकर किये जाते है जिले के आला धिकारियों ने भी अनदेखी करने का जिम्मा ले रखा है जिले के आलाधिकारियों ने योगी सरकार के विकास निर्माण कार्य में धूल नही बालू नही बल्कि डस्ट डालकर ईमानदारी से निर्माण कार्य कराया है
Comments are closed.