नई दिल्ली:सोमवार को वीर बाल दिवस के मौके पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुगल बादशाह औरंगजेब के अत्याचारों पर बात की। पीएम के इस भाषण के बाद ट्विटर पर औरंगजेब ट्रेंड करने लगा। इस भाषण में पीएम मोदी ने कहा था, ‘एक ओर आतंक की पराकाष्ठा, तो दूसरी ओर आध्यात्म का शीर्ष! एक ओर मजहबी उन्माद, तो दूसरी ओर सबमें ईश्वर देखने वाली उदारता!
इस सबके बीच, एक ओर लाखों की फौज, और दूसरी ओर अकेले होकर भी निडर खड़े गुरु के वीर साहिबजादे! ये वीर साहिबजादे किसी धमकी से डरे नहीं, किसी के सामने झुके नहीं।’पीएम मोदी ने कहा, ‘औरंगजेब के आतंक के खिलाफ गुरु गोविंद सिंह पहाड़ की तरह खड़े थे।पीएम मोदी ने कहा, ‘साहिबजादों ने इतना बड़ा बलिदान और त्याग किया, अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, लेकिन इतनी बड़ी ‘शौर्यगाथा’ को भुला दिया गया।
लेकिन अब ‘नया भारत’ दशकों पहले हुई एक पुरानी भूल को सुधार रहा है।’पीएम मोदी ने सोमवार को अपने भाषण में जब औरंगजेब की क्रूरता की बात की तो औरंगजेब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। कुछ ट्विटर यूजर्स कह रहे थे कि पीएम ने मध्ययुगीन काल के बारे में क्यों बात की और इस मुद्दे पर बोलना कितना प्रासंगिक था। जबकि कई अन्य लोगों का मानना था कि औरंगजेब का उनका उल्लेख प्रासंगिक था क्योंकि उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के बच्चों को मार डाला।हमें अतीत के संकुचित विचारों से मुक्त होना होगा।
Comments are closed.