भगवन राम जी से राहुल गाँधी की समानता करने पर भड़के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

भोपाल:कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस तुलना के लिए खुर्शीद पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान को चाटुकारिता की पराकाष्ठा बताया.कहां दस जनपथ का रहने वाले राहुल जी और कहां अपने पिता के आदेश के पर 14 वर्ष तक वन वन घूमने वाले राम जी, कहां वानर और भालुओं कि सेना को लेकर लंका को नेस्तनाबूद करने वाले भगवान राम जी और कहां सरहद पर जान हथेली पर लेकर लड़ती भारतीय सेना का अपमान करने वाले राहुल गांधी.

दोनों के बीच क्या तुलना.’इस बीच मंगलवार को अपने बयान पर सफाई देते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘जब मैं किसी की तारीफ करता हूं, भगवान राम की तारीफ करता हूं तो वो कहते हैं कि आप भगवान राम का अपमान कर रहा हूं, अपमान भगवान राम का आपमान वो बहस करके करते हैं. भगवान राम को विवादित न करें, भगवान राम सबके हैं. उर्दू शायरों ने भी कहा है कि भगवान राम ‘इमाम ए हिंद है’, तो उनको बुरा कहिए ,मुझे बुरा कहने से पहले उन्हें बुरा कहिए.

बता दें सोमवार को मुरादाबाद में सलमान खुर्शीद ने कहा था, ‘वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं. हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर(भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं. वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती हैं. कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा राम नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं. हम भी खड़ाऊ लेकर उत्तर प्रदेश में चले हैं. उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई हैं तो राम जी भी पहुंचेंगे, ये हमारा विश्वास है.’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More