बरेली :शाही क्षेत्र में प्रेमिका से 1 साल तक संबंध बनाने के बाद प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया|शिकायत कर प्रेमी को थाने मैं बंद करा दिया |थाने में प्रेमिका शादी को लेकर हंगामा करने लगी| इसको लेकर कई घंटे तक थाने में पंचायत का दौर चला|थाने में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी गई| प्रेमी को जेल जाने की नौबत आई ,तो प्रेमी शादी को राजी हो गया| जानकारी के अनुसार शाही थाना क्षेत्र के 1 गांव का है| जहां एक सरकारी अध्यापक ने पड़ोस की एक युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया| धीरे-धीरे दोनों लोगों मैं गहरे संबंध हो गए|
एक दूसरे के घर आना जाना भी शुरू हो गया था | दोनों प्रेमी प्रेमिका बनकर रहने लगे | प्रेमी ने शादी का झांसा देकर करीब 1 साल तक शारीरिक संबंध बनाए| प्रेमिका का आरोप है कि प्रेमी के भाई ने अश्लील वीडियो बनाकर 1 साल तक ब्लैकमेल किया| वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसे डराया और धमकाया गया |प्रेमिका ने शादी करने को कहा तो प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया| प्रेमिका ने बहाने से दूसरे गांव पहुंचकर प्रेमी को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया |परिजनों को पता चला तो वह लोग थाने पहुंच गए |इसी बीच कई घंटों तक थाने में पंचायत चलती रही |प्रेमी की जब जेल जाने की नौबत आई तो उसने शादी करने की हामी भर ली|
Comments are closed.