लखनऊ: सृष्टि अपार्टमेंट में 6 से ज्यादा कुत्तों ने एक लड़के पर हमला कर दिया।प्रणव राय (14 ) सृष्टि अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहता है। मंगलवार दोपहर में वह अपार्टमेंट में टहल रहा था। तभी उनके ऊपर कुत्तों ने झुंड में हमला कर दिया। कुत्तों ने उसके हाथ को नोच लिया। उसके घायल होने की सूचना मिलने के बाद पड़ोसी वहां पर जमा हो गए।स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर नगर निगम और एलडीए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने एलडीए वीसी और नगर आयुक्त से शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई है।
स्थानीय निवासी विवेक शर्मा ने बताया,”पिछले एक साल में कई लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। इसको लेकर नगर निगम और LDA दोनों जगह शिकायत दर्ज कराई गई।उन्होंने बताया, “सोसाइटी में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इन आवारा कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। शिकायत करने पर नगर निगम की टीम आकर नसबंदी कराने को ले जाती है। उसके बाद फिर उसी परिसर में छोड़ जाती है। सोसायटी में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान होता है।प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसर ऐसी समस्या को नगर निगम की समस्या बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं।”
Comments are closed.