रोहतक:हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी सोनीपत डिपो की बस से चोर 120 लीटर तेल चोरी कर ले गए हैं।रात रोहतक में ठहराव करना था। इसलिए बस रोहतक डिपो में खड़ी कर वहीं सो गए। सुबह उठकर वर्कशॉप में नहाने चले गए। वापस आने पर बस की तेल टंकी में पाइप लगा मिला। प्लास्टिक की तीन कैन पास में रखी थी। यहां से एक व्यक्ति के भागने का अंदेशा हुआ।
इसे तलाशने का काफी प्रयास किया मगर कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद बस लेकर सोनीपत चले गए। यहां बस में तेल डलवाया तो पता लगा कि 120 लीटर तेल कम है। पीड़ित का कहना है कि इस मामले की पुलिस को शिकायत दे दी है।भालौठ निवासी राजेश का कहना है कि वह रोडवेज में चालक है। वह सोनीपत से बस लेकर रोहतक आया था। साथ में परिचलक रमेश कुमार था।
Comments are closed.