राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
खन्ना: हरियाणा के करनाल जिले की अलीपुर सरकारी स्कूल के छात्रों को लेकर जा रही एक निजी बस पंजाब के खन्ना में हादसाग्रस्त हो गई। हादसा जीटी रोड पर बने पुल पर हुआ। हादसे में दो बच्चों को चोट आई है। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं। बस में 42 बच्चे और चार शिक्षक सवार थे। सभी अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस खन्ना पुल के ऊपर पहुंची तो ड्राइवर की तरफ का टायर फट गया। चालक ने बस को एक किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान एक ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.