कोविड के लक्षण होने पर तुरंत कराये जांच
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
सागर:केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुक्त स्वास्थ्य संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा वैश्विक स्तर कोविड-19 संक्रमण के न्यू वेरिएंट की आशंका के चलते प्रसारित निर्देशों में कहा गया है कि आम नागरिक कोविड संक्रमण बचाव के लिये पूरी सावधानी बरते और कोविड गाइडलाइन का दिनचर्या में पालन करें।
Comments are closed.