उत्तर प्रदेश (महोबा) सूपा चौकी उपनिरीक्षक रामचंद्र ने फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाकर रचा इतिहास
दर्शल मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की सूपा चौकी से सामने आया है
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
महोबा:कुंजविहारी दुवे नामक व्यक्ति पता झांसी जिला बताया जा रहा है बीते तीन महीनों से कॉल और मैसेज के माध्यम से पत्रकार राजीव तिवारी को घर से उठाने,किडनेप और जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करता रहा दिनांक 19 नवंबर 2022 को उक्त मोबाइल नम्बर 9140003079 के माध्यम से मैसेज करता रहा की तुझे तेरे घर पर ही आकर जान से मार दूंगा गाली गलौज करता रहा दिनांक 15 दिसंबर 2022 समय 14:22:06 को पत्रकार राजीव तिवारी के मित्र सौरभ मिश्रा योगी आदित्यनाथ युवा ब्रिगेड दल के मंडल प्रभारी का फ़ोन आता है सौरभ मिश्रा कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी बुआ के लड़के अमित त्रिपाठी से बात कराता है अमित त्रिपाठी और सौरभ मिश्रा कुंजविहारी दुवे के मामले को लेकर पत्रकार राजीव तिवारी को घर से उठवाने व किडनेप करवाने की धमकी देते रहै और जान मारने की धमकी देते रहे और गालीगलौज भी करते रहै
Comments are closed.