उत्तर प्रदेश (महोबा) सूपा चौकी उपनिरीक्षक रामचंद्र ने फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाकर रचा इतिहास

दर्शल मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की सूपा चौकी से सामने आया है

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

महोबा:कुंजविहारी दुवे नामक व्यक्ति पता झांसी जिला बताया जा रहा है बीते तीन महीनों से कॉल और मैसेज के माध्यम से पत्रकार राजीव तिवारी को घर से उठाने,किडनेप और जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करता रहा दिनांक 19 नवंबर 2022 को उक्त मोबाइल नम्बर 9140003079 के माध्यम से मैसेज करता रहा की तुझे तेरे घर पर ही आकर जान से मार दूंगा गाली गलौज करता रहा दिनांक 15 दिसंबर 2022 समय 14:22:06 को पत्रकार राजीव तिवारी के मित्र सौरभ मिश्रा योगी आदित्यनाथ युवा ब्रिगेड दल के मंडल प्रभारी का फ़ोन आता है सौरभ मिश्रा कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी बुआ के लड़के अमित त्रिपाठी से बात कराता है अमित त्रिपाठी और सौरभ मिश्रा कुंजविहारी दुवे के मामले को लेकर पत्रकार राजीव तिवारी को घर से उठवाने व किडनेप करवाने की धमकी देते रहै और जान मारने की धमकी देते रहे और गालीगलौज भी करते रहै

लगभग 18 मिनिट तक यह सम्मान पत्रकार को दिया गया इसके बाद पत्रकार राजीव तिवारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए जनसुनवाई आईजीआरएस उत्तर प्रदेश के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना भेजा था जिसकी जांच सूपा चौकी उपनिरीक्षक रामचंद्र को मिली 23,24,25 दिसंबर 2022 को समय 19:49 PM – 10:56 AM – 17:02 PM सूपा चौकी उपनिरीक्षक रामचंद्र के उक्त मोबाइल नम्बर 9838468364 से फ़ोन आया कुंजविहारी दुवे सौरभ मिश्रा और अमित त्रिपाठी के मामले को लेकर पत्रकार राजीव तिवारी ने जांच में सहयोग करने की बात कही पत्रकार इसी मामले के दरमियान राजीव तिवारी सूपा चौकी भी गया था जांच में सहयोग करने के लिए लेकिन सूपा चौकी उपनिरीक्षक रामचंद्र की व्यस्तता के कारण मुलाकात नही हो पाई पत्रकार राजीव के ऊपर उपनिरीक्षक ने राजीनामा यानी सुलहनामा के लिए दबाव बनाया और पत्रकार राजीव तिवारी ने पूछा कि आपकी भाषा अपराधियों को बचाने की समझ मे आ रही आपके ऊपर तो नेता लोगों का प्रेशर होगा इस बात को कॉल पर उन्होंने स्वीकार लिया

जिन जिन बातों को लेकर उपनिरीक्षक से कॉल के माध्यम से बात हुई है सभी वार्ता की ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग पत्रकार राजीव तिवारी के पास मौजूद है दिनांक 28 दिसंबर 2022 समय 21:17 को जनसुनवाई IGRS पोर्टल के माध्यम से मैसेज प्राप्त हुआ कि संदर्भ संख्या 40016922009296 का निस्तारण कर दिया गया है महोदय, निवेदन है कि संलग्न प्रार्थना पत्र की जांच मुझ उपनिरीक्षक द्वारा मौके पर जाकर की गयी तो जांच में पाया गया कि आवेदक ने प्रतिवादी सौरभ मिश्रा पुत्र कामता प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम सूपा थाना चरखारी जनपद महोबा द्वारा अपने बुआ के लड़के अमित त्रिपाठी पुत्र लवकुश त्रिपाठी नि0 फ्रैंड्स कालोनी ग्वालियर रोड झांसी से अपने मोबाइल फोन द्वारा कान्फ्रेंस काल करके आवेदक राजीव तिवारी की बात करायी थी।

बात होने के बाद मोबाइल की काल समाप्त हो गयी। सौरभ मिश्रा व अमित त्रिपाठी द्वारा आवेदक को किसी प्रकार की जान से मारने की धमकी व किडनैप करने के सम्बन्ध में कोई धमकी नहीं दी गयी है। कुंज बिहारी दुबे जो पहले मत्स्य विभाग में नौकरी करता था नौकरी छूट जाने के कारण वर्तमान में प्राइवेट नौकरी गुजरात में कर रहा है। आवेदक राजीव तिवारी व कुंजबिहारी दुबे आपस में अच्छे दोस्त थे। जिससे आवेदक की बातचीत होती रहती थी। अन्य किसी बात को लेकर दोनों के मध्य मन मुटाव होने के कारण आवेदक के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज से बात हुयी है। अब तक की जांच से आवेदक द्वारा लगाए गए अन्य आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है अन्य किसी पुलिस कार्रवाई की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है।

रिपोर्ट सादर सेवा में प्रेषित है।पुलिस अधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही प्रस्तावित कार्यवाही का विवरण आवेदक द्वारा अपने बुआ के लड़के अमित त्रिपाठी पुत्र लवकुश त्रिपाठी नि0 फ्रेंड्स कालोनी ग्वालियर रोड झांसी से अपने मोबाइल फोन द्वारा कान्फ्रेंस काल करके आवेदक राजीव तिवारी की बात,करायी थी बात होने के बाद मोबाइल की काल समाप्त हो गयी। सौरभ मिश्रा व अमित त्रिपाठी द्वारा आवेदक को किसी प्रकार की जान से मारने की धमकी व किडनेप करने के सम्बन्ध में कोई धमकी नहीं दी गयी है। कुंज बिहारी दुबे जो पहले मत्स्य विभाग में नौकरी करता था नौकरी। छूट जाने के कारण वर्तमान में प्राइवेट नौकरी गुजरात में कर रहा है।

आवेदक राजीव तिवारी व कुंजबिहारी दुबे आपस में अच्छे दोस्त थे जिससे आवेदक की बातचीत होती रहती थी। अन्य किसी बात को लेकर दोनों के मध्य मन मुटाव होने के कारण आवेदक के साथ व्हाट्सएप्प के माध्यम से मैसेज से बात हुई है।पत्रकार राजीव तिवारी ने बताया है विना जांच किये फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगा दी है यह जांच सोते हुए की है या हवा हवाई इसकी जानकारी नही मिली है उपनिरीक्षक रामचंद्र ने किसी नेता के दबाव में आकर अपराधियों का सहयोग किया है और अपराधियों के अपराध करने के जजवे को और बढ़ावा दिया है सूपा चौकी उपनिरीक्षक के इस कृत्य से उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन की ही नही बल्कि योगी प्रशासन की छवि को धूमिल किया गया है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More