प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 पर अंतिम सांस लीं। हीराबा को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रपति से लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। मां के निधन की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पीएम मोदी गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंच गए थे और मां के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में भाग लिया। मां को काधा देते वक्त पीएम मोदी काफी भावुक दिखे।
कंधे पर मां का पार्थिव शरीर रख पीएम मोदी भावुक नजर आए। पीएम मोदी बिल्कुल गमगीन दिख रहे थे। इस दौरान उनके और भी भाइयों ने काधा दिया।श्मशान घाट ले जाते वक्त पीएम मोदी अपनी मां के पार्थिव शरीर के पास गाड़ी में बैठे दिखे। पीएम मोदी एकदम शांत दिख रहे थे।पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी मां हीराबा को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां खड़े लोग काफी गमगीन दिखे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
ऐसे में देश के बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर हिंदी सिनेमा की मशहूर हस्तियों तक सभी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जता रहे हैं। इन सेलेब्स में कंगना रणौत, अक्षय कुमार, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर जैसे कई सितारों का नाम शामिल हैं।कपिल ने लिखा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ,मां का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं। ओम शांति।’
Comments are closed.