बीसलपुर:गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली घने कोहरे की वजह से पैनियां रामकिशन मोड़ पर बरखेड़ा चीनी मिल जाते समय नहर में जा गिरी। जिससे ट्रेक्टर चालक रामभरोसे 35 बर्ष पुत्र छदम्मीलाल गाँव सखिया निवासी थाना दियोरिया कलां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरखेड़ा थाने के एसआई विनोद राठी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।थाना दियोरिया कला के गाँव सखिया निवासी रामभरोसे 35 बर्ष अपने पिता छदम्मीलाल के साथ गन्ना लेकर बरखेड़ा शुगर मिल जा रहे थे।
सुबह घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता का स्तर अत्यंत कम होने की वजह से पैनियां रामकिशन के पास मोड़ दिखाई नहीं दिया और ट्रेक्टर ट्राली नहर में जा गिरी। जिससे ट्रेक्टर चालक रामभरोसे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तमाम लोग मौके पर जमा हो गये और घटना की सूचना बरखेड़ा पुलिस को दी। गन्ने में दबकर छदम्मीलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना घायल के परिवार को दी गई। तमाम लोग घटना स्थल पर पहुंचे बरखेड़ा पुलिस के एसआई विनोद राठी मौके पर पहुँच गए और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments are closed.