सुल्तानपुर: जिले की सांसद मेनका संजय गांधी भले ही शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु सड़को का चौड़ीकरण और शहर को सुंदर बनाने हेतु सुन्दरीकरण के लिए जी जान जी जुटी हों, लेकिन जिले के सेटिंग गेटिंग में माहिर अधिकारियों के चलते सपना पूरा होना मुश्किल ही नही नामुमकिन होता दिख रहा है। शहर में निर्मित और निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्सों में पार्किंग नदारद है पुराने कॉम्प्लेक्सों में पार्किंग की जगह दुकान का निर्माण करवा लिया गया है। अवैध कॉम्प्लेक्सों को लेकर नोटिस जारी किया गया है लेकिन इसका असर काम्प्लेक्स मालिकों पर बेअसर है।
जिले में लगभग 50 से अधिक काम्प्लेक्स निर्मित है लेकिन मानक और पार्किंग स्थल शायद ही कही दिखेगा। सूत्रों की मानें तो अवैध निर्माण के लिए सेटिंग जरूरी है न कि नक्शा। इन कॉम्प्लेक्सों मे पार्किंग नही होना ही शहर को जाम का सामना करना पड़ता है क्योंकि लोग गाड़ियों को सड़क पर खड़ी कर देते हैं सड़क चौड़ीकरण का लाभ तभी सार्थक हो सकता है जब कॉम्प्लेक्सों में नियमानुसार पार्किंग की व्यवस्था कराई जाय। लेकिन सेटिंग गेटिंग इस कदर हावी है कि सब मानक कागजों में इतिश्री कर दिया जाता है।
Comments are closed.