हिमाचल प्रदेश: मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत नेरचौक में एक युवती की छत से गिरने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार, युवती नेरचौक क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान में जेबीटी करती थी. वह नेरचौक में किराये के कमरे में रहती थी.हादसा देर रात 9 बजे का बताया जा रहा है.जैसे ही युवती के गिरने के आवाज लोगों को सुनाई दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवती को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज ले गए,जहां पर युवती को मृत घोषित कर दिया. युवती के पिता ने पुलिस बयान में कहा कि मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी थी कि उसकी बेटी मकान के छत से गिरी है और घायल है.रात समय करीब 9 बजे मकान मालिक ने सूचना दी कि आपकी बेटी छत से गिर गई है.
जब वह परिवार सहित मेडिकल नेरचौक पहुंचे तो दौरान बेटी की मौत हो चुकी परिवार ने बेटी के कमरे की जांच की तो क्वार्टर में एक हेलमेट और चाबी मिली. जबकि बेटी के पास कोई स्कूटी नहीं थी. मकान मालिक ने हेलमेट को देखा तो बताया कि तीसरी मंजिल में हेमराज नाम के किरायेदार का है और वह वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड है. युवती का फोन चेक करने पर हेमराज और हीरामणि में आपस में चैट औऱ बातचीत की बात सामने आई है. पिता ने आरोप लगाया है कि उसी से तंग आकर बेटी ने छलांग लगाई है, जिस पर बल्ह पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है.
Comments are closed.