नई दिल्ली: शाहरुख खान अब जल्द ही फिल्म ‘पठान’ से लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।इसके गाने ‘बेशरम रंग’ पर उठे विवादों के बाद से फिल्म सुर्खियों में है।सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चलाने के आदेश दिए हैं और अब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ चुकी है।लेकिन रिलीज के चंद दिन पहले ही एक बार फिर से इस पर बड़ा विवाद सामने आया है।इसके गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर मेकर्स पर चोरी का आरोप है। पाकिस्तानी सिंगर ने ओरिजनल गाने का वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया है कि ‘बेशरम रंग’ कॉपी किया गया है।
सज्जाद का दावा है कि ‘बेशरम रंग’ उनके एक पुराने गाने ‘अबके हम बिछड़े’ से कॉपी किया गया है। इस दावे को सच बताने के लिए सिंगर ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी शेयर किया है।गाना सुनकर यूजर्स इसे ‘बेशरम रंग’ से मिलता जुलता बता रहे हैं।वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तानी सिंगर फेम पाने के लिए यह दावा कर रहे हैं। क्योंकि ‘बेशरम रंग’ और सज्जाद अली के गाने की मेलोडी एकदम अलग है।सज्जाद अली ने ‘पठान’ पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, बल्कि इशारों इशारों में कॉपी की बात कही है।आपको बता दें कि ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है।
Comments are closed.