जम्मू: खेतीबाड़ी से घर का जैसे तैसे खर्च चलाने वाले दीपक कुमार के परिवार में खुशी का माहौल था।कुछ दिन पूर्व ही दीपक का सरकारी नौकरी के लिए चयन हुआ था।उसके दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया चल रही थी।दीपक अपने परिवार में सरकारी नौकरी हासिल करने वाला पहला सदस्य बनने वाला था।उसे कुछ दिन बाद ही ज्वाइन करना था,लेकिन आतंकी हमले ने परिवार की खुशियाों को मातम में बदल दिया।दीपक के एक रिश्तेदार ने बताया कि घर में खुशी का माहौल था।
परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।सरकारी नौकरी की खबर मिलने के बाद से परिवार ने बड़ी राहत की सांस ली थी।इस बीच आतंकी हमले ने दीपक को ही परिवार से छीन लिया।दीपक का परिवार ही नहीं,पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है।रविवार को नकाबपोश आतंकियों ने नियंत्रण रेखा से सटे राजोरी जिले के डांगरी गांव में अंधाधुंध फायरिंग की।इसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं,जिनमें तीन की हालत गंभीर है।उन्हें एयरलिफ्ट कर जम्मू जीएमसी में भर्ती किया गया है।
Comments are closed.