लखनऊ: लगातार चल रही शीतलहर की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. वहीं, कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार देर शाम जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक लखनऊ के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि यह आदेश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड स्कूलों पर लागू होगा. इस दौरान कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, इस आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.