दिल्ली:सुल्तानपुरी कांड पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि राजधानी में एक और वारदात से सबको दहशत में डाल दिया है।दिल्ली के पांडव नगर इलाके एक शख्स द्वारा 19 वर्षीय लड़की को जबरन कार में खींचने का मामला सामने आया है।यही नहीं लड़की को एसिड अटैक की भी धमकी दी गई।
दिल्ली के पांडव नगर से प्रकाश में आए एक सनसनीखेज मामले में एक कार सवार युवक पर आरोप है कि उसने एक 19 वर्षीय लड़की को चलती कार से खींचने की कोशिश की।जब लड़की ने कार में बैठने से मना किया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। हालांकि लड़की फिर भी नहीं घबराई और किसी तरह खुद को बचाया।इन सब में लड़की को कुछ चोटें आईं हैं, जिसका प्राथमिक उपचार किया गया है। घटना की शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।
Comments are closed.