शाहजहांपुर: पुलिस ने इस बार ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जो कबाड़ की दुकान चलाकर चोरी के वाहनों को खरीदकर उनके पार्ट्स को मार्किट में बेचने का गोरखधंधा चला रहा था। यह कार्यवाही शाहजहांपुर एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा की गई है। एसएसपी शाहजहांपुर एस आनंद द्वारा इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसके बाद इसे शाहजहांपुर के रोड़वेज के पास से गिरफ्तार किया गया है तो वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद इसे जेल भेज दिया है।
दरअसल शाहजहांपुर महानगर के दो थानों में पिछले कुछ महीनों में ही वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ गयी थी जिसके चलते करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके खुलासे को लेकर एसएसपी एस आनंद ने थाना पुलिस के साथ एसओजी को भी लगाया जिसमे कुछ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह चोरी के वाहनों को बरेली के कबाड़ी वसीम रिज़वी को बेच दिया करते थे और वह बाईक के 10 हजार व कार के 21 हजार रुपये दे देता था। पकडे गये कबाड़ी वसीम रिज़वी के पास से पुलिस ने करीब एक लाख रुपया भी बरामद किया है।
Comments are closed.