कासगंज:रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटना घटी, जिसने देखने वालों की रूह कंपा दी। एक हंसता मददगार युवक कुछ ही सेकेंडों में लाश बन गया। शरीर से निकलते धुएं से हर कोई दहशत से भर रहा था। दरअसल, कासगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की चप्पल बंदर उठा ले गया। यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला भी चप्पल के लिए लोगों से बोल रही थी। यात्रियों के शोर के बाद बंदर ने चप्पल को ट्रेन की छत पर छोड़ दिया। महिला के आग्रह, अनुरोध को देखते हुए एक वेंडर उसे उतारने के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ा। इसी दौरान वह ट्रेन के बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगा।
सेकेंडों में वेंडर की लाश ट्रेन की छत पर लटक गई। इसके बाद ट्रेन की ओएफसी में लाइन को बंद कराया गया। पुलिस ने वेंडर के शव को नीचे उतरवाया। वेंडर का शव देखते ही परिजन चीख-पुकार मचाने लगे। इस दर्दनाक हादसे को जिस किसी ने देखा, वह हैरान रह गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश ट्रेन की छत से नीचे उतरवाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।आनन-फानन में बिजली की सप्लाई बंद कराई गई। उस समय तक करंट की चपेट में आए युवक की मौत हो चुकी थी। स्टेशन मास्टर ने कहा कि जीआरपी की मदद से लाश को नीचे उतारा गया। उसकी पहचान अशोक के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में अधिक जानकारी जुटा रही है।
Comments are closed.