कानपुर:करीब एक सप्ताह से पड़ रही भीषण ठंड अब जानलेवा साबित हो रही. कानपुर शहर में हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक से गुरुवार को 25 लोगों की मौत हो चुकी है. आलम यह रहा कि 15 मरीज तो हृदय रोग संस्थान में पहुंचने से पहले दम तोड़ चुके थे, जबकि इलाज के दौरान 7 की मौत हो गई. ब्रेन अटैक से मरने वाले 3 मरीज तो अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए.कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा का कहना है कि शीत लहर में रोगी ठंड से बचाव रखें.
उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों में खून का थक्का जम जा रहा है जिसकी वजह से ब्रेन और हार्ट अटैक आ रहा है. उन्होंने लोगों से ठंड में बचने और समय पर अस्पताल पहुंचने की सलाह दी.गौरतलब है कि कानपुर में लगातार भीषण ठंड पड़ रही है और तापमान रात में 2 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्थाएं सड़कों पर न के बराबर दिख रही हैं. न तो चौराहों पर अलाव जल रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतर रहे हैं.
Comments are closed.