बिहार:आरा में आज दोपहर हथियारबन्द बदमाशों ने एक बैंक में घुस दिन दहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है.जहां तीन की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने बैंक में रखे करीब एक लाख से ज्यादा का कैश लूट लिया है.घटना बड़हरा थाना के बखोरापुर काली मंदिर परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा की है.वही सरेआम हुई बैंक लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.जहां आरा सदर एएसपी हिमांशु कुमार सहित बड़हरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बड़ा थाना क्षेत्र के बखोरापुर मंदिर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में आज दोपहर अचानक बाइक सवार 3 की संख्या में हथियारबंद बदमाश आ धमके और बैंक के अंदर मौजूद ग्राहक और बैंक कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए लूटपाट शुरू कर दी.
बदमाशों ने बैंक के अंदर रखें करीब एक लाख से ऊपर कैस को लूट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत आरा सदर एएसपी हिमांशु कुमार सहित बड़हरा थाने की पुलिस पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज और बैंक कर्मचारियों के बयान के आधार पर पूरी घटना की छानबीन में जुट गई है.दिन के उजाले में हुई बैंक लूट की घटना के संबंध में जब आरा सदर एएसपी हिमांशु कुमार से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस कांड में शामिल अपराधियों को जल्द समाप्त कर गिरफ्तार करने में जुटी हुई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.