संतकबीरनगर: शहर के मुखलिसपुर ओवरब्रिज के दक्षिणी छोर पर शुक्रवार देर शाम ट्रेलर ने बुलेट सवार युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।कोतवाल सर्वेश राय ने बताया कि शहर के गांधीनगर निवासी 23 वर्षीय दीपक वर्मा शुक्रवार देर शाम मुखलिसपुर ओवर ब्रिज से होकर घोरखल की ओर जा रहे थे।
रात करीब नौ बजे मुखलिसपुर पुल के दक्षिणी छोर पर पहुंचेथे। उसी दौरान ट्रेलर ने चपेट में ले लिया।मौके पर ही बुलटे सवार दीपक की मौत हो गई। ट्रेलर चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। मौके पर आसपास के लोग और राहगीर जुट गए। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और भीड़ को हटाया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेजवा दिया गया। पूछताछ में पता चला कि दीपक की दो साल पहले शादी हुई थी। उसके पास छह माह का बच्चा भी है।
Comments are closed.