उन्नाव: जिले के हसनगंज में कमालपुर निवासी बाबू लाल (45) पुत्र चेताई गौतम शनिवार भोर पहर 4 बजे खेत में बोई गेहूं की फसल में सिंचाई करने के लिए घर से गया था। जहां ठंड लगने से उसकी खेत में ही मौत हो गई। सुबह नित्य क्रिया करने गए ग्रामीण ने खेत में शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना से ग्रामीणों और परिजनो में कोहराम मच गया।पत्नी ने पुलिस को मौत की सूचना दी।
मृतक खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के पांच बेटे व तीन बेटियां हैं। बच्चे अंकुल, यश, आंचल, काजल, सरोजनी, चांदनी, रोशनी, सहित पत्नी बिटोला का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मौत की सूचना मिली है। मृतक की पत्नी बिटोला ने प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
Comments are closed.