रोहतक:शीला बाईपास के नजदीक चोर एक महिला डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर पर्स निकाल कर ले गए।पर्स के अंदर दो लाख के जेवरात थे। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक जसबीर कालोनी निवासी डॉक्टर निशा ने दी शिकायत में बताया कि वह निजी क्लीनिक में नौकरी करती है।शनिवार को दोपहर बाद करीब चार बजे उसने अपनी कार क्लीनिक के नजदीक खड़ी की थी।जल्दीबाजी में पर्स अंदर ही रह गया था।
करीब सात बजे वापस आई तो कार का कंडक्टर साइड वाला शीशा टूटा मिला। अंदर से पर्स गायब था, जिसमें एक सोने का कड़ा, दो अंगूठी, घड़ी व डेबिट व क्रेडिट कार्ड था। साथ ही दूसरा पर्स भी नहीं मिला, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व कार की आरसी थी। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद केस दर्ज किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआई हरपाल सिंह का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। ताकि वारदात का कोई सुराग लग सके।
Comments are closed.