हरदोई:पचदेवरा विद्युत उपकेंद्र अनंगपुर के अंर्तगत गांवो में विद्युत बिलों के बकाए को लेकर विद्युत निगम की टीम ने अभियान चलाया।इस दौरान दो के 4 लोगों को बगैर अनुमति के विद्युत कनेक्शन जोडकर बिजली चलाते पकड़ा।मुर्तजानगर की सुधा पत्नी कालूराम,राजीव पुत्र इंद्रपाल, नेवादा के राधेश्याम पुत्र रघुनाथ, सत्यप्रकाश पुत्र बांकेलाल पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 बी के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अनंगपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई भैयालाल पाल ने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल के बकाए के चलते एक माह पूर्व विद्युत कनेक्शन काटे गए थे।काटे गए कनेक्शनों को उपभोक्ताओं ने बगैर अनुमति के जोड़ लिया था जिसके कारण इन लोगों पर विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना बावन में एफआईआर दर्ज कराई है।साथ ही बकायेदारों उपभोक्ताओं से अपील की है कि जल्द से जल्द अपने बिल को जमा कराएं, चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.