शिवहर: सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के द्वारा बुधवारके दिन क्राइम मीटिंग में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।पुलिस अधीक्षक के दौरान क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को वांछित वारंटीओं को गिरफ्तार करने, नियमित वाहन जांच करने, शराब कारोबारियों तथा पियक्कड़ों पर अंकुश लगाने, अपराध पर अंकुश लगाने का दिशा निर्देश दिया गया है।
क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने उन पुलिस पदाधिकारियों की सराहना की है जिन्होंने महीने भर विधि व्यवस्था के संधारण में अहम योगदान दिया है। वही कई थानों को निर्देश देते हुए जिले में विधि व्यवस्था के साथ-साथ सरकार के शराबबंदी नियम को अनुपालन करने का निर्देश दिया है।क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी शशि शंकर, तरियानी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर शोभा कांत पासवान, शिवहर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सामर्थ कुमार, पिपराही थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद गुप्ता, पूरनहिया थाना प्रभारी जितेंद्र प्रसाद सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.