हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बुधवार देर रात्रि ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई।चिकासी के बरौली गांव के पास ट्रक की टक्कर से कार में आग लग गई। इसमें कार सवार तीनों लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। उनके शरीर का ज्यादा भाग जलकर राख हो गया है, जिसमें सिर्फ कंकाल मिले हैं।
जरिया थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया ने बताया कि सड़क दुर्घटना के दौरान कार में आग लगी है।हादसे में तीन युवक पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। मृतकों के शवों को राठ सीएचसी मोर्चरी में रखकर परिजनों को सूचना दी गई।मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार जनपद जालौन के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.