जालौन:आटा थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे स्थित संकट मोचन मंदिर के पास बुधवार की सुबह आठ बजे घने कोहरे के चलते एक ट्रक मंदिर की दीवार से टकरा गया। पीछे आ रहा टैंकर भी ट्रक से टकरा गया। इसके कुछ देर बाद ही कृषि फार्म के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रकों के चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। फंसे चालक कौशांबी निवासी प्रकाश को केबिन की बाडी काटकर बाहर निकाला जा सका। उसके दोनो पैर गंभीर जख्मी हैं।
इसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रकों की वजह से उरई से जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदकर दूसरे तरफ खड़े ट्रक से टकरा गया।हादसे की सूचना पाकर पहुंची पीआरवी गाड़ी में एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही उस समय पुलिस वैन में कोई बैठा नहीं था। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी असीम चौधरी, कालपी सीओ देवेंद्र पचौरी पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करवाया।
Comments are closed.