कानपुर देहात: शिवली सिकंदरा फसल की सिंचाई करने के दौरान ठंड लगने से शिवली में एक किसान की हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वहीं, सिकंदरा तहसील के भैयामऊ गांव निवासी एक बुजुर्ग की भी ठंड लगने से मौत हो गई।शिवली कोतवाली क्षेत्र के भगाननिवादा गांव निवासी रमेश कुमार बुधवार को गेहूं की फसल की सिंचाई करने गए थे। वहां सर्दी लगने से उनकी हालत बिगड़ गई।
भतीजे ज्ञान सिंह ने बताया कि जानकारी पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।वहीं, सिकंदरा तहसील क्षेत्र के भैयामऊ गांव निवासी भारत शर्मा (62) को ठंड लगने से कई दिनों से तबीयत खराब थी। गुरुवार अचानक सीने में दर्द हुआ। इस पर परिवार के लोग निजी अस्पताल ले गए।वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे अजय शर्मा ने बताया कि ठंड की वजह से पिता की हालत बिगड़ी थी। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। अब जिले में ठंड से मारे वालों की संख्या 31 हो गई है।
Comments are closed.