कानपुर देहात:डेरापुर तहसील क्षेत्र के बचीत पुरवा मझपटिया में विकास की लौ नहीं पहुंची और तार -तार हो गये अरमानों के सपने। पंचायतों में अनियमितता इस कदर व्याप्त है कि योजना के नाम पर रुपए की निकासी के बाद भी नाली का निर्माण आज तक पूरा नहीं हो सका। लिहाजा घरों का गंदा पानी गली में फैल रहा है। गौरतलब है कि बचीत पुरवा पंचायत के मझपतिया गांव में 350 मीटर का नाली बनने की योजना पास हुई थी! योजना पूर्ण करने की स्वीकृति मिली।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नाली निर्माण नहीं होने से घरों का पानी गली में फैल रहा है। जिसमें निकलना मुश्किल है। लोग आने जाने के लिए दूसरे रास्ते का प्रयोग करते हैं। गांव के गली में जल जमाव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। नाली में 4 गांव का पानी मझपटीया बीच गांव से पानी होते हुए खारजा बंबा में जाता है सवाल उठता है कि सरकारी योजनाओं की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। फिर भी अधिकारी ऐसे संवेदकों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं
Comments are closed.