अमेरिका में खराब मौसम का कहर लगातार जारी है। लोग बॉम्ब साइक्लोन और भीषण आंधी-तूफान से उबर पाते, उससे पहले ही टॉरनेडो ने भी दस्तक दे दी है। पिछले दो दिनों में अमेरिका के अलबामा और जॉर्जिया राज्य में टॉरनेडो ने जमकर कहर बरपाया। टॉरनेडो की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अभी भी लापता हैं। बचावकर्मी मलबे के ढेर में फंसे लोगों को बचा रहे हैं।टॉरनेडो की चपेट में आने से कई अस्थाई घर हवा में उड़ गए। एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पेड़ उखड़ कर बिजली के खंभों, गाड़ियों और घरों पर गिर गए।
अलबामा के गवर्नर के आइवे ने बताया- टॉरनेडो बहुत ज्यादा खतरनाक था। इतनी तबाही तो मैंने कभी टीवी पर भी नहीं देखी थी।टॉरनेडो की रफ्तार 218 किमी/घंटा मौसम विभाग के मुताबिक, अलबामा की ऑटोगा काउंटी में तीसरी सबसे खतरनाक कैटेगरी का टॉरनेडो आया। इसकी रफ्तार 218 किलोमीटर/घंटा थी। ऑटोगा के इमरजेंसी मैनेजमेंट डायरेक्टर ने बताया कि घायल हुए 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 40 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। बचावकर्मी पेड़ों को काट कर तलाशी अभियान चला रहे हैं जिससे उनके नीचे दबे लोगों को निकाला जा सके।
Comments are closed.