लखनऊ में बढ़ सकता है सीएनजी ऑटो रिक्शे का किराया

राष्ट्रिय जजमेन्ट न्यूज़

रिपोर्ट

लखनऊ: ऑटो में सफर करने वालों की जेब ढीली हो सकती है। लखनऊ के ऑटो वाले दो गुना किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर आरटीओ और जिला प्रशासन से मांग तेज हो गई है। दलील है कि साल 2014 के बाद से किराया नहीं बढ़ा है।लखनऊ से पहले दिल्ली जैसे शहरों में किराया बढ़ाया जा चुका है । लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर्स संघ ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा है।

इसमें बताया गया है कि महंगाई बढ़ने की वजह से किराया बढ़ाना जरूरी है।इसमें ईधन भी महंगाई भी शामिल है। दलील है कि सीएनजी कीमत साल 2014 में 49.76 रुपए प्रति किलोग्राम था, अब जनवरी 2023 में इसकी कीमत 98.96 रुपए तक पहुंच गई है।संघ की तरफ से पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपए किराया करने की मांग हुई है। इसमें एक किलोमीटर के लिए 12 रुपए देने की मांग है।

संगठन के अध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ‘पंकज’ ने बताया कि भुवनेश्वर, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर और दिल्ली समेत कई शहरों का किराया बढ़ा है। ऐसे में लखनऊ जैसे शहर में भी किराया बढ़ाने की मांग तेज हुई है।मौजूदा समय एक किलोमीटर के लिए 6.39 रुपए किराया वसूला जा रहा है।उनका कहना है कि सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा प्रतिदिन 100 किमी चलते हैं। जिनकी सीएनजी खपत प्रतिदिन औसत 30 किमी प्रति किलो है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More