मायावती का जन्मदिन आज मनाया जायेगा जिसपर लॉंच हुई ‘ ब्लू बुक

RJ news’

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज मनाया जा रहा है। इससे पहले सपा की तरफ से एक गाना रिलीज किया गया है। गीत बसपा की दिल्ली यूनिट की तरफ से तैयार हुआ है। इसमें आवाज बॉलीवुड के सिंगर कैलाश खेर की है। सबसे खास बात ये है कि गाने के बोल में बसपा प्रमुख मायावती को ‘देवी बुद्ध’ का अवतार कहा गया है। एक सर्कुलर जारी करके कहा गया कि आज सभी पार्टी कार्यालयों में यही गाना बजाया जाएगा।

गाने के बोल …..

‘आओ सब झूमो गाओ,

जन्मदिवस पर माया बहन को लाखो लाख बधाई

नारी रत्न के रूप बहना मसीहा बनकर आई

देश की सारी हस्तियों में माया बहन का नाम है

हिम्मत और साहस के कारण आयरन लेडी कहलाती है

भारत की जनता उनको देवी का रूप समझती है

नामुमकिन कोई काम नहीं जो माया ठान लेती है

बिना तुम्हारे कोई नही है तारण हार…’

बसपा मूवमेंट के 18वें भाग का विमोचन
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि मायावती बहुजन समाज पार्टी की ब्लू बुक “मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा” भाग-18 और इसके अंग्रेजी संस्करण ए ट्रैवलॉग ऑफ माई स्ट्रगल: रिडेन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट” का विमोचन किया गया।

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएंगे जन्मदिन
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन देश भर में खासकर उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ता जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। पार्टी की तरफ से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे गरीबों, मजदूरों और असहाय के बीच जाकर उनके विभिन्न रूप से सहायता करें। मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी कार्यालय को झंडों से सजा दिया गया है। कार्यालय के बाहर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई हैं। इन होर्डिंग्स पर बसपा सुप्रीमो को आयरन लेडी बताया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More