लखनऊ: शहर के सबसे भीड़ वाले बाजार अमीनाबाद की गन्नेवाली गली के नुक्कड़ पर स्थित होजरी की दुकान में रविवार रात करीब 10.15 बजे आग लग गई।गन्ने वाली गली की नुक्कड़ पर अली हमजा की होजरी की दुकान है। रविवार रात लपटें उठता देख देर से दुकान बंद करने वाले व्यापारियों ने दमकल व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अमीनाबाद से तुरंत दमकल पहुंच गई। इसके साथ ही हजरतगंज से भी एक दमकल मदद के लिए पहुंच गई।
मारवाड़ी गली में रहने वाले अली हमजा ने बताया कि एक साल पहले ही जमा पूंजी लगाकर दुकान खोली थी। रविवार रात को समय से दुकान बंद घर चले गए थे। आग की सूचना मिलते ही भाग कर पहुंचा, पर तब तक सारा माल जलकर खाक हो चुका था। प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद कृष्णवीर सिंह के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बहरहाल, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।बाजार खुला होता तो हो सकता था बड़ा हादसा स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक पूरा बाजार बंद हो चुका था। अगर खुला होता तो व्यस्त बाजार में दमकल को पहुंचने में ही काफी समय लग जाता। ऐसी स्थिति भयावह हो सकती थी।
Comments are closed.