लखनऊ:राजधानी मे कक्षा 1 से 8 तक स्कूल सुबह 10 बजे खुलने पर शहर के चौराहों पर भीड़ और जाम लगा रहा। ऑफिस और स्कूल दोनो का समय एक साथ होने से शहर चौराहों पर भीड़-भाड़ का नजारा देखने को मिला।यहां हैदरगंज चौराहे पर भीषण जाम के चलते एवर रेड्डी व चौक से आने वाले पुल पर वाहनों की लाईन लगी रही। बाला जी मंदिर के आस पास एक घंटा तक जाम लगा रहा। जिससे स्कूल कालेज जा रहे छात्र छात्राओं को जाम का सामना करना पड़ा।
वही राजाजीपुरम स्थित ग्रीन फिल्ड स्कूल छात्र छात्राएं दो से पांच मिनट स्कूल देर से पहुंचने पर स्कूल का गेट बन्द कर दिया गया। जिससे लगभग कई दर्जन बच्चे स्कूल के अन्दर नही जा सके। और उन्हें बैरंग घर वापस भेज दिया गया। अभिभावको ने स्कूल की प्रधानाचार्य से मिलने के लिए आधा घन्टें तक बच्चों को लिए ख़ड़े रहे प्रधानाचार्य ने बात करने से इन्कार कर दिया। जिससे अभिभावको मे प्रधानाचार्य व स्कूल प्रशासन के प्रति अक्रोश व्याप्त है। अभिभावकों ने कहाँ इसकी शिकायत हम शिक्षामंत्री और डीएम से करेगे।
Comments are closed.