बाइक सवार बदमाशों ने चलते ई रिक्शा पर बैठी महिला पर हमला बोलकर पर्स छीना
R J news
बाइक सवार बदमाशों ने चलते ई रिक्शा पर बैठी महिला पर हमला बोलकर पर्स छीना
कन्नौज में बदमाशों के हौसले बुलंद
दिनदहाड़े ई रिक्शा पर सवार बुजुर्ग महिला का पर्स झपटा
कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में ई रिक्शा पर बैठकर घर वापस आते समय बुजुर्ग महिला का पर्स बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया। बाइक पर बैठकर फर्राटा भर कर रफू चक्कर हो गये। पीड़ित महिला ने रिक्शा पर बैठी सवारियों से अपनी गुहार लगाई। पर्स छीन कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पर्स लेकर महिला को दे दिया। हसेरन कस्बा निवासी उर्मिला देवी पत्नी सोनेलाल एनम सेवानिवृत्त है। इंदरगढ़ कस्बा पहुंचकर पैसे निकाल कर घर वापस आते समय ई-रिक्शा से कल शान गांव के पास इंदरगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर पर्स छीन लिया। पर्स में नगदी समेत जरूरी दस्तावेज थे। नादेमउ की तरफ भागे बदमाशों को देख महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मढपुरा गांव के पास भीड़भाड़ को देख बाइक सवार इंदरगढ़ की तरफ होलिए। भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को काली माता मंदिर के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। महिला को पर्स वापस कर दिया। छीना झपटी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाशों को पकड़कर हिरासत में ले लिया पूछताछ जारी।
उधर इंदरगढ़ प्रभारी से संवाददाता ने बात करने की कोशिश की तो कई बार फोन जाने के बाद भी फोन नहीं उठा
अब देखना यह है कि राह चलते चोरी और लूट जैसी घटनाओं को देने वाले बदमाशों के साथ किन धाराओं में चालान होगा
राघवेंद्र सिंह जिला संवाददाता कन्नौज
Comments are closed.