ठंड में लावारिस लोगों को किया कंवल वितरित
राष्ट्रीय जजमेन्ट न्यूज
अंबेडकरनगर। ठंड के मौसम में प्रायः कंबल हजारों बटते हैं लेकिन यह लावारिस इंसानों तक बहुत ही कम पहुंच पाते हैं ऐसी स्थिति में देखा गया है कि समाजसेवी जैसे लोग ही लावारिस की मदद करते नजर आते हैं।
इसी कड़ी में लगातार पूरे ठंडक में जनपद में समाजसेवा में ख्याति प्राप्त समाजसेवी बरकत अली द्वारा लावारिस व्यक्तियों को कंबल देकर उनकी जान बचाने का लगातार प्रयास करते देखा गया।आलम यह रहा कि अपनी गाड़ी में समाजसेवी बरकत अली कंबल रखे रहते हैं जो भी लावारिस व्यक्ति मिलते हैं तत्काल उनको कंबल देकर उनकी मदद करते हैं।
आपको बताते चलें कि समाजसेवी बरकत अली यह महान कार्य पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से करते चले आ रहे हैं हर प्रकार से लावारिस व्यक्तियों का मदद किया करते हैं चाहे ठंडक में लावारिसों को कंबल वितरण हो या बीमारी में इलाज की बात हो और तो और यह भी देखा जाता रहा है कि कभी-कभी लावारिसों को भोजन करवाते हुए नज़र आते हैं। और कहते हैं कि किसी जन्म में मेरा अच्छा कर्म है कि ईश्वर ने मुझे यह रहमत बरसती है यह सब कार्य ईश्वर मुझसे स्वयं करवाते हैं और इस मुझे इससे बहुत शांति मिलती है मेरे अन्तर आत्मा को इस नेक कार्य करने से बहुत संतोष मिलता है।
चौधरी दिनेश कुमार विशेष संबाददाता
Comments are closed.