वाराणसी:काशी के नमो घाट पर सीएनजी बोट रैली का आयोजन 22 जनवरी को किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीपपुरी भी शामिल होंगे। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से होने वाले आयोजन की थी काशी के रंग, ऊर्जा के संग रखी गई है। मुख्यमंत्री 22 जनवरी को रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन यहां से रवाना होंगे।
नमो घाट पर 22 जनवरी को शाम तीन बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पेट्रोलियम मंत्री की ओर से नमोघाट से दशाश्वमेध घाट तक निकलने वाली बोट रेस के लिए तैयार नावों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसी दिन दशाश्वमेध घाट पर संध्या आरती, चेतसिंह घाट पर लेजर शो, नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
Comments are closed.