गोरखपुर:बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार सुबह कार से कुचलकर शारदा देवी (55) की मौत हो गई। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बेटे सिकंदर ने गुलरिहा थाने में चालक के खिलाफ तहरीर दी है।जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के झुंगिया बाजार निवासी शारदा पत्नी नेबूलाल भारती होटल में काम करती थीं। मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब काम करने जा रही थीं।
अभी वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास पहुंची थीं कि महराजगंज की तरफ से गोरखपुर आ रही कार ने टक्कर मार दिया। हादसे में शारदा गंभीर रूप से घायल हो गईं।उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शाम में उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि मृतका के बेटे ने तहरीर दी है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.