हमीरपुर: जिले में मुस्करा थाना क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय उपरहंका में बुधवार सुबह विद्यालय खुलने पर ऑफिस में प्रधानाध्यापक का शव पंखे से लटका मिला।मुस्कुरा थाना के कंधौली गांव निवासी सुग्रीव श्रीवास (55) पुत्र कमती सरीला ब्लॉक क्षेत्र के उपरहंका गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थे। वह पिछले कई दिनों से पारिवारिक कलह के चकते डिप्रेशन में थे। जिसके चलते वह मंगलवार के दिन घर नहीं गए।
बुधवार सुबह जब स्कूल का स्टाफ विद्यालय पहुंचा और ऑफिस का कमरा खोल तो प्रधानाध्यापक का शव पंखे से लटका मिला।घटना के बाद स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। मुस्कुरा थाना प्रभारी विनोद सरोज ने बताया कि वह पारिवारिक कलह से परेशान थे। कई दिन से डिप्रेशन में होना बताया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments are closed.