लखनऊ: बैंक ऑफ बड़ौदा की लौलाई स्थित ब्रांच के कैशियर ने बृहस्पतिवार को मामूली बात पर ग्राहक संतोष कुमार तिवारी को पीट दिया।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।चिनहट पुलिस ने केस दर्ज कर बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के मुताबिक, संतोष ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने एटीएम कार्ड और चेकबुक जारी कराने के लिए आवेदन किया था।
कार्ड व चेकबुक नहीं मिली तो बृहस्पतिवार को बैंक पहुंचे थे।आरोप है कि बैंक कर्मी अमित कश्यप जानकारी देने के बजाए अभद्रता करने लगे।विरोध पर पीट दिया।बैंक मैनेजर अनुराग जायसवाल ने बताया कि फुटेज में सामने आया है कि कैशियर अमित कश्यप ने ग्राहक संतोष कुमार तिवारी से मारपीट की है।सीनियर अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी।
Comments are closed.